"अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी पर कई तरह के आरोप लग रहे है. उनके ऊपर फर्जी कम्पनिया, शेयर प्राइस की हेराफेरी जैसे आरोप लगे है. लेकिन आज हम बात करेंगे अडानी के चीन कनेक्शन की. क्या है ये कनेक्शन क्या आरोप है और कौन है ये चीनी नागरिक जिसको लेकर सवाल उठ रहे है.
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी को लेकर कई सारे दावे किये गए है. जिसमे एक दावा एक चीनी नागरिक को लेकर है. इस चीनी नागरिक का नाम चांग चुंग लिंग बताया जा रहा है और ये भी कहा जा रहा है की ये शख्स अडानी का काफी करीबी है ऐसा भी बताया जा रहा है. सबसे पहले आपको बताता हूँ कौन है ये चांग चुंग लिंग...
#Adani #China #Hindenburg #ChangChungLing #AugustaWestland #AdaniGroup #GautamAdani #AdaniShares #AdaniEnterprises #StockMarket #AdaniStocks #AdaniPorts #HindenburgResearch #HindenburgReport #HWNews